गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पांचवे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के दूसरे दिन भी दिखा पेरेंट्स में जबरदस्त उत्साह ।

जीपीए द्वारा बुक एक्सचेंज मेले की अनूठी पहल बनी प्रेरणा का केंद्र ।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगाए गये इस अनूठे पांचवे निःशुल्क किताब – कॉपी एक्सचेंज मेले के दूसरे दिन सुबह 10 बजे से पहले ही अभिभावको की चहल पहल शुरू हो गयी और किताब कॉपी एक्सचेंज करने लिये पांचवे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले में आना शरू कर दिया। देखते ही देखते दोपहर एक बजे तक लगभग 700 अभिभावको की किताब कॉपी आपस मे एक्सचेंज कर दी गई।शाम 4 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 2500 तक पहुँच गया । बुक एक्सचेंज मेले में गाजियाबाद जिले के सभी स्कूलो के अभिभावक पूरे जोश और उत्साह से भाग ले रहे हैं।  दसवीं-बारहवीं की परीक्षा अभी हुई नहीं हैं। तो इन कक्षा की पुरानी किताबें न होने के कारण इन कक्षा में आये विद्यार्थियों और अभिभावको को अभी इंतजार करना पड़ेगा। 
जीपीए द्वारा लगातार पांचवे वर्ष किताब कॉपी , ड्रैस एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है जिसको सभी अभिभावको द्वारा भरपूर सराहना मिल रही है इस बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से हजारों अभिभावको को आर्थिक लाभ मिल रहा है यह अनूठी पहल एक “ट्रेंड”बनती नजर आ रही है तो ऐसे में निजी स्कूल संचालको द्वारा कॉपी किताब एवं ड्रेस आदि के नाम पर की जाने वाली लूट से हाथ धोना पड़ेगा। साथ ही हर साल हजारों पेड़ों का जीवन भी बचेगा जो कि किताब कॉपी बनाने के नाम पर काटे जाते हैं। साथ ही पर्यावरण को स्वस्थ करने में भी आसानी से योगदान दिया जा रहा है जो आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा । जीपीए के सचिव अनिल सिंह और उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से हजारों जरूरतमंद अभिभावको को लाभ पहुँच रहा है अभिभावको के हित मे जीपीए के प्रयास जारी रहेंगे आज शाम को बुक एक्सचेंज मेले का प्रथम चरण समाप्त हो रहा है अब 26 एवम 27 मार्च को विजय नगर के रामलीला ग्राउंड सेक्टर 9 में आयोजित होगा जीपीए ज्यादा से ज्यादा संख्या में अभिभावको से शामिल होने की अपील करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page