बिशातरगंज( सददाम खान )थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरीयो का सिलसिला बढ़ता जा रहा है
बेखौफ चोरों को नहीं है पुलिस का डर कल की रात भिण्डौरा गांव के पंचायत घर में ताला तोड़कर चोर कीमती सामान चुरा ले गए पास के रुटियां
गांव में सलीम खान व अरशाद खान के निजी ट्यूबवेलों से आज की रात ट्रांसफॉर्म का
तेल निकाल कर ले गए इससे पहले इसी हफ्ते भिण्डौरा गांव में तीन निजी टियूबैलो से तेल चोरी हुआ था
जिसकी शिकायत किसानों ने थाने में की थी इसके आलाबा के पांच दिन पहले रविवार की रात थाना क्षेत्र के गांव मलगांव में किसान बादाम सिंह के
समरसेबल का केबल चोर काटकर चुरा ले गया बादाम सिंह ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र
देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी किंतु सुनवाई नहीं हुई तो बादाम सिंह
ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र देकर चोरी की घटना के बारे में बताया कि थाना क्षेत्र
के आसपास के गांव में ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं जिससे कृषक वर्ग बहुत ही भयभीत व परेशान है सिंचाई का कार्य बाधित हो रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बिशारतगंज पुलिस ने गांव मलगांव के चोरी के मामले में बुधवार को अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर
लियाइस मामले मे थाना प्रभारी ने कहा हामरे पास कोई नहीं आया शिकायत लेकर