संवाददाता विमल सिंह की रिपोर्ट बहेड़ी से
बहेड़ी। बहेड़ी ब्लाक में बरेली DM शिवाकांत द्रिवेदी CDO बरेली जगप्रवेश बहेड़ी BDO गारीमा सिंह बहेड़ी ब्लाक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी व सभी गाव के प्रधानों साथ बैठ कर मीटिंग की गई व सभी गांव के प्रधान व आशा और आंगनबाडी कार्य कत्री भी मैजूद रही विकास कार्यो को करवाया जाया और कोई भी बरेली के अंदर कोई भी कार्य किया जाता है तो ठीक तरीके से किया जाना चाहिए अन्यथा गलत कार्य करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।