धमकी: दबंगों द्वारा दलित परिवारों को दी जा रही धमकियां।

सनसनी खबर 24

आंवला। आंवला के गांव चुल्हरा में बीते दिनों में दबंगों द्वारा किए गए दलित परिवारों पर योजनाबद्ध तरीके से हमले में घायल लोगों से आज बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल एडवोकेट के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष राहुल गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अरविंद कुमार बीवीएफ संयोजक जितेंद्र कुमार सागर दामोदर पूर्व जिला सचिव अहिवरन सिंह सचिन गौतम संजीव कुमार शिव सिंह आदि चुल्हरा गांव पहुंचकर पीड़ित दलित परिवारों से मिले उसमें पीड़ित लोगों का हाल-चाल को देखा और मौके पर उपस्थित लोगों से जानकारी अनुसार हरिकेश पुत्र कृष्णपाल दुर्वेश पुत्र तेजराम तेजराम पुत्र गोपाल उर्मिला पति कृष्णपाल कन्या देवी पति तेजराम कुवर पाल की काफी चोटें आई हैं चोटिल हुए सभी पुरुष और महिलाओं में से सिर्फ हरिकेश का डॉक्टरी मेडिकल जांच हुई है अन्य चोटिल लोगों की कोई भी जांच नहीं कराई गई जबकि उनको खुली बाग गुम चोट आई है वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा धमकाने के लिए उनके घरों को भेजा जा रहा है तथा पीड़ित दलित परिवारों को फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा है फैसला न करने पर विपक्षी पीड़ित परिवार को अफीम व स्मैक में झूठा फंसाने की धमकी दे रहे हैं दलित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं बसपा के लोगों ने आश्वासन दिया है कि प्रशासन की जानकारी में पूरा प्रकरण उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखकर मदद कराई जाएगी और किसी को झूठे केस में ना फसने दिया जाएगा इस संबंध में उच्च अधिकारियों से जल्दवार्ता की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page