बरेली/फतेहगंज पूर्वी।नैशनल हाइवे पर अमृतसर पंजाब ढाबा के पास शाम सात बजे के करीब दो बाइकों में आमने सामने भिंड़त हो गई।
जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा बरेली उपचार हेतु भिजवाया है।
रविवार शाम सात बजे के करीब फतेहगंज पूर्वी में हाइवे पर अमृतसर पंजाब ढाबा के पास फरीदपुर की तरफ से आ रही एक बाइक पर कल्याण पुत्र सियाराम ,जमुनाप्रसाद निवासी ग्राम कर्पिया फरीदपुर आ रहे थे तभी फतेहगंज पूर्वी की तरफ से गलत साइड से आ रही बाइक से टक्कर हो गई ।जिसमें गुड्डू पुत्र गोधनलाल 30 वर्ष अजयराज सिंह पुत्र हरिसिंह निवासी ग्राम बसावनपुर फतेहगंज पूर्वी घायल हो गए।राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस द्वारा बरेली उपचार हेतु भिजवाया है।
संवाददाता उत्तम शंखधार।