रिपोर्टर-कुलदीप सक्सेना
खबर जिला बरेली 121 विधानसभा नवाबगंज से आपको बताते चलें नवाबगंज विधानसभा में उतरे एक ही परिवार से सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी केवल डॉक्टर एमपी आर्य के जन समर्थन के लिए एवं जनसंपर्क में उनको भारी मतों से विजयी बनाने की अपील के लिए, वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी डॉ आशुतोष गंगवार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बहुत सेवा भाव से अपने किए गए विकास के कार्यों के उल्लेख पर नवाबगंज जनता से एमपी आर्य को , विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं ,उसी के साथ उनके छोटे भाई ब्लाक प्रमुख पति डॉ अनुज गंगवार भी पूरे क्षेत्र में भ्रमण के साथ साथ जनसंपर्क कर रहे हैं और डॉक्टर एमपी आर्या को विजयी बनाने की जन समर्थन मांग रहे हैं, साथ ही में डॉक्टर आशुतोष गंगवार की धर्मपत्नी जिला महामंत्री डॉ मीनाक्षी आशुतोष भी अपने महिला मोर्चा के साथ में ग्राम ,ग्राम भ्रमण के साथ जनसंपर्क करते हुए को विजयी बनाने की अपील कर रही है, जब एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने क्षेत्र में भ्रमण के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं तो नवाबगंज विकासखंड के द्वारा विकास के कार्यों के उल्लेख हर जगह मिल रहा है और इसी बात को देखते हुए जब नवाबगंज विकास खंड एवं भदपुरा विकास खंड में हर जगह विकास होगा तो , माननीय डॉक्टर एमपी आर्य विधायक होंगे तो यह जो कि सरकार है, आशुतोष गंगवार और रवि शंकर जी और विधायक जी की सरकार होगी ,यही होगी डबल इंजन सरकार।