सूरज सागर सनसनी खबर 24
जिला बरेली के तहसील नवाबगंज मे भारी इन्तजार और उहापोह के बाद यूक्रेन में पढ़ रहे नगर के तीन छात्र आज सुरक्षित घर पर आ गए जबकि दो अभी भी फ्लाइट के इन्तजार में पोलैंड एअरपोर्ट पर ठहरे हुए हैं । तीनों छात्रों की वापसी के बाद उनके परिजनों ने चैन की सांस ली है। यूक्रेन में नगर के सात छात्र मो0 अशरफ चाय वालों का बेटा अनस, भतीजा रहमत बैट्री वालों का बेटा असलम,
डा0 शाहीन का पुत्र शाहे जमन , हाजी परवेज अन्सारी का पुत्र एहतशाम , रफीक टाफी का पुत्र तनवीर, खुर्शीद अंसारी का पुत्र मो0 आमिर तथा इकरार कारचोव का बेटा रिजवान उर्फ राजा मेडीकल की पढ़ाई कर रहे थे । रूस के यूक्रेन पर हमले से पूर्व ही मो0 आमिर व रफीक का पुत्र तनवीर घर पर ही था लेकिन बाकी के पांचों छात्र यूक्रेन मे ही थे । इस हमले के बाद से इन सभी के परिजन भारी चिन्ताग्रस्त थे और लगातार मोबाइल से सम्पर्क कर इनका हालचाल ले रहे थे लेकिन टीवी पर दिखाए जा रहे हालात से खासे बेचैन थे । इसी बीच आज इनमें से तीन छात्र अशरफ का पुत्र अनस, रहमत का पुत्र असलम व डा0 शाहीन का पुत्र शाहे जमन घर पहुंच गए जबकि हाजी परवेज का पुत्र एहतशाम व इकरार का पुत्र रिजवान अपनी फ्लाइट के इन्तजार में पोलैण्ड एअरपोर्ट पर मौजूद हैं। नगर के तीन बेटे यूक्रेन से सुरक्षित लौटे, और जो लोग यूक्रेन से वापस आए हैं उनके परिजनों ने ली राहत की सांस। जब उन लोगों के परिवार से हमारे संवाददाता से बात हुई तो उनके परिवार ने अपना दर्द सुनाया और कहा कि हमारे बेटे यूक्रेन से वापस आ गए है ऐसे ही हम चाहते हैं और भी परिवार के जो बच्चे हैं वह भी सुरक्षित लौटे हम यही हमारी दुआ करते हैं।