रिपोर्ट -कमल जीत सिंह।

ब्लाक की आखिरी सीमा पर आयोजित संगोष्ठी में कम पहुंचे थे शिक्षक।

हाईवे किनारे स्थित बंद कनमन स्कूल का फोटो वायरल।

देवरनियां। ग्राम प्रधानों, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और स्थानीय निकाय प्राधिकरण के सदस्यों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी में तदात कम रही, तो बीईओ ने तदात बढाने को कुछ स्कूल ही बंद करा दिए।मंगलवार को उक्त संगोष्ठी का आयोजन ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा में न कराकर ब्लाक की आखिरी सीमा से सटे गांव कठर्रा में‌ एक बरात घर में कराया गया । जिसमें कनमन और कठर्रा न्यायपंचायत को छोड दूरदराज की अन्य छह न्यायपंचायतों से प्रतिभाग करने कोई प्रधान और स्थानीय निकाय प्राधिकरण का सदस्य नहीं पहुंचा। बताते हैं कि संगोष्ठी में संख्या बढाने और मुख्य अतिथि बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार के सामने किरकिरी हो‌ने से बचने के लिए बीईओ ने कुछ स्कूलों से पूरे स्टाक को‌ बुला लिया,जिससे कई स्कूल बंद हो‌ गए। बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे स्थित कनमन प्राथमिक विद्यालय बंद होने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।इस संबंध में बीईओ विवेक शर्मा से जबाव लिया गया,तो उन्होंने गोलमाल जबाव लिया। ” संगोष्ठी में संख्या बढाने के लिए स्कूल बंद कराने का आरोप गलत है, बंद कनमन स्कूल कॆ मामले में संबंधित को नोटिस जारी करा जाएगा।— विवेक शर्मा, बीईओ रिछा ब्लाक” फोटो— समय पूर्व बंद पडा कनमन स्कूल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!