रिपोर्टर-कुलदीप सक्सेना।
खबर जिला बरेली 121 विधान सभा नवाबगंज से आपको बताते चलें भाजपा से विधायक पद के उम्मीदवार डॉ एमपी आर्य को जिताने के लिए लगातार उनके समर्थक गांव गांव जाकर डोर टू डोर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर रहे हैं आज फिर डॉक्टर एमपी आर्या की पुत्री डॉक्टर पल्लवी गंगवार ने मुड़िया भीकमपुरा,नऊआ नगला,रमपटिया,कमुआ,भौआ नगला आदि गाँव में जन सम्पर्क करते समय भारतीय जनता पार्टी की नीतियां बताई एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ एम.पी.आर्य जी को वोट देने की अपील की साथ में रेनू गंगवार कोमल वर्मा अनुराधा वैशाली मिथिलेश मीना गंगवार नीलू गंगवार दिग्विजय गंगवार विक्की गंगवार राहुल गंगवार सूरज गंगवार आदि कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को बताया वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मिल रहे लाभ के भी बारे में ग्रामीणों को बताया.।