फातिमा लेआन पब्लिक स्कूल में किया टापर्स सम्मान समारोह।


बरेली। एफ.एल. पी .एस एजुकेशनल ग्रुप फातिमा लेआन पब्लिक स्कूल के 2015 से 2021 तक के टॉपर्स का सम्मान समारोह किया गया जिसमें कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के टॉपर छात्रों को सम्मान दिया गया इसमें कुछ छात्र अभी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एवं जेएनयू में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं कुछ छात्र सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं फातिमा ज्ञान पब्लिक स्कूल स्कूल एक सीबीएसई स्कूल है जो कि नरियावल बरेली में स्थित है प्रोग्राम में छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए बरेली शहर के नामी डॉक्टर शामिल हुए जिसमें एलोनस हॉस्पिटल के डॉक्टर नसीरुद्दीन अमृतधारा के डॉक्टर फहद बिन हामिद डॉक्टर फरहा शामिल हुई अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन उपस्थित रहे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बुलंदी पर पहुंचने के लिए जरूरी नहीं कि आप की पृष्ठभूमि बहुत हाई फाई हो कठिन परिश्रम करके कोई साधारण व्यक्ति भी इस मुकाम को हासिल कर सकता है एस आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता अर्थशास्त्र डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पिता एक साधारण मछुआरे थे और वह 12 किलोमीटर नदी नाले पार करके अपने स्कूल शिक्षा ग्रहण करने जाते थे उन्होंने देश का सर्वोच्च पद देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति हासिल किया और उन्होंने भारत में पूर्णतया निर्मित मिसाइल बनाई जिससे उन्हें फादर ऑफ मिसाइल के नाम से जाना गया डॉक्टर हसन ने कहा जहां रहेगा वहां रोशनी लुटाएगा किसी चिराग का अपना मका नहीं होता उन्होंने कहा कि ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए जरूरी नहीं है कि आप शिक्षित फैमिली से हो कठिन परिश्रम करने वाले कभी नाकाम नहीं होते एक ना एक दिन वह अपने मुकाम को हासिल कर ही लेते हैं आप सबके साथ मेरी दुआएं हैं और मैं आप सबके अच्छे मुस्तक बिल की की कामना करता हूं फातमा लियोन के संस्थापक सैयद एहसन मियां ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई की और अपने कॉलेज के टीचर और स्टाफ को इस प्रोग्राम के सफल होने की मुबारकबाद दी इस प्रोग्राम को आयोजित करने में स्कूल के डायरेक्टर जुबेर वारसी जोकि एयरलाइंस में पायलट पोस्टिंग ऑफिसर भी रहे हैं और अपनी सेवा काफी शहरों में दे चुके हैं जैसे गुजरात बेंगलुरु मुंबई दिल्ली वगैरा स्कूल की प्रधानाचार्य रिफा सैयद ने सभी पेरेंट्स का और टॉपर स्टूडेंट्स का शुक्रिया अदा किया और मुबारकबाद दी मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद तालिब अली मौलाना कलीम शाहबाज आलम मोहम्मद तसलीम सर जी आलम जनाब फसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page