सूरज सागर सनसनी खबर 24
आंवला।जीवीके इएमआरआई संस्था द्वारा 102/108 में कार्यरत एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी और पायलट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भमोरा में ट्रेनर कार्तिकेय द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।इस प्रशिक्षण में ईएमटी और पायलट को बताया गया कि आपातकालीन में हमें मरीजों की किस प्रकार प्राथमिक उपचार देकर उनको सुरक्षित अस्पताल पहुंचाना है। इस प्रशिक्षण में जिला प्रभारी महादेव प्रसाद ने कर्मचारियों की ड्यूटी से संबंधित समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिए और उन्होंने बताया कि हमें अपनी ड्यूटी व जिम्मेदारी के प्रति सतर्क रहना चाहिए। और उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया की 108 और 102 आपातकालीन निशुल्क सेवा है किसी भी आपातकालीन स्थिति में 108 और 102 टोल फ्री नंबर डायल करना चाहिए और शहरी क्षेत्र में 15 मिनट वाह ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट में आपको एंबुलेंस की सुविधा मिलती है।