बरेली/फतेहगंज पूर्वी। नेशनल हाईवे पर स्थित हुलशनगरा गांव निवासी एक युवक और एक नाबालिक किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत।
मिली जानकारी के अनुसार हुलशनगरा की एक किशोरी गुरुवार सुबह रेलवे क्रॉसिंग को पार करके अपने खेत की तरफ जा रही थी।इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई।जिसकी चपेट में आने से युवती दर्दनाक मौत हो गई युवती की उम्र लगभग 16 वर्ष और वह नगर के एक विद्यालय में हाई स्कूल की छात्रा थीं।वहीं युवती की मौत की चर्चा गांव में फैली हुई थी।
उसी समय दोपहर गांव का ही एक युवक हरेली अलीपुर और फतेहगंज पूर्वी रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट गया।
वहीं सूचना पर पहुंची फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने जब युवक की शिनाख्त करवाई तो वे युवक भी हूलाशनगरा गांव का निवासी निकला उसके गांव में जब खबर की गई। तो गांव वालों ने एक युवती की भी ट्रेन से कटने की जानकारी पुलिस को दी ।वही गांव वालों द्वारा प्रेम प्रसंग की भी चर्चा हवा में उड़ रही है। लेकिन कोई भी परिजन इस बात को खुलकर बोल नहीं रहा है। दोनों मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल युवक युवती एक ही जाति के बताए जा रहे।गांव में दो मौतों के कारण सन्नाटा छा गया है।
सूचना पर किशोरी की सब का पंचनामा मीरानपुर कटरा पुलिस द्वारा और युवक के शव का पंचनामा फतेहगंज पूर्वी पुलिस द्वारा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
गांव की किशोरी और गांव के युवक की मौत को कुछ गांव वाले मात्र दुर्घटना मान रहे हैं ।किशोरी की मौत के घटनास्थल और युवक की मौत की घटना स्थल की दूरी से लगभग 6 किलोमीटर है।
वही पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
संवाददाता उत्तम शंखधार की रिपोर्ट।