फतेहगंज पूर्वी÷नगर की बिलपुर क्रासिंग से 300 मीटर की दूरी पर कटरा की ओर इलेक्ट्रॉनिक लाइन पोल संख्या(1272/3)के पास एक युवक की रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया।
गुरुवार सुबह करीब 7:10 बजे तड़के लाइन क्रॉस कर रहे युवक की अप दिशा लखनऊ की ओर से आ रही न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम व स्टेशन अधीक्षक को दी।कंट्रोल की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची आरपीएफ ने शब को साइड कर ट्रैक क्लियर कराया।जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।वही आरपीएफ पुलिस ने शव की तलाशी ली।तो उक्त युवक की जेब से उसका आधार कार्ड बरामद हुआ।जिसमे युवक की शिनाख्त अखिलेश पुत्र सुरेश पाल (25 वर्षीय) थाना क्षेत्र के ग्राम तरामेवा के रूप में हुई।जिसके बाद आरपीएफ ने सूचना थाना पूर्वी पुलिस व जीआरपी को दी।फिलहाल घटना स्थल पर पहुँची थाना पुलिस ने शव को आउटर सिग्नल के अंदर होने के कारण पुलिस टीम जांच कर वहाँ से वापस लौट आई।
कुछ देर बाद पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।और अखिलेश के शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
कुछ समय बाद जीआरपी पुलिस भी घटनास्थल पहुँची और शव को सीज कर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया।