रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियाँ । हाईवे पर ट्रक ने एक स्कार्पियो में टक्कर मार दी जिसके बाद स्कार्पियों सवार युवकों ने साथियों के संग ट्रक में तोडफ़ोड़ कर ट्रक चालक को बुरी तरह धुन दिया।
इसी दौरान ट्रक चालक ने भी अपने साथियों को बुला लिया उन्होंने भी स्कार्पियों सवार युवकों को धुन दिया।
गिरधरपुर के युवक रात में स्कार्पियो से बहेड़ी से लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी स्कार्पियों में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कार्पियों सवार युवकों ने ट्रक को ओवरटेक करने के बाद ट्रक के आगे स्कार्पियों लगाकर ट्रक को रोक लिया।
युवकों ने अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। फिर युवकों ने ट्रक चालक को बुरी तरह पीटा।
और उसके ट्रक में तोड़ फोड़ कर दी। ट्रक चालक ने भी फोन करके अपने साथियों को बुला लिया।
फिर उन लोगों ने स्कार्पियो सवार युवकों को पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसकी दशा चिंताजनक बताई जाती है। घटना के बाद किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नही दी है।