ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
आंवला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी आंवला के में व थाना प्रभारी सिरौली बरेली के नेतृत्व में थाना सिरौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 02/04/2022 को अंजनी रोड के पास से 02 नफर अभियुक्त क्रमश: 1.तस्लीम पुत्र सद्दू शेख 2. तोहिद पुत्र वहीद पठान निवासी मोहल्ला प्यास कस्बा व थाना सिरौली के कब्जे से 04 रास बैल बरामद हुए जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 142/22 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व तस्लीम व तौहीद उपरोक्त के कब्जे से 01-01 अदद चाकू नाजायज बरामद हुए।जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 143/22 व 144/22 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किए गए। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना सिरौली जनपद बरेली।