निपुण लक्ष्य में सहायतार्थ दो दिवसीय आईसीटी फेयर एंड वर्कशॉप का प्रा. वि. मटिया नगला में हुआ आयोजन।

रिपोर्ट-सूरज सागर।

ग्रामीण बच्चों व ग्रामवासियों की डिजिटल साक्षरता हेतु डॉ.अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल

विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने सीखी खुद की ईमेल आईडी, यूट्यूब चैनल एवं पीपीटी बनाना, जाने शैक्षिक मोबाइल ऐप

बरेली। बीएसए विनय कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में दो दिवसीय आईसीटी मेला व कार्यशाला का समापन हो गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने बताया कि स्कूल व गांव में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने, बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्ति में सहायक आईसीटी उपकरणों व विभिन्न शैक्षिक मोबाइल ऐप की जानकारी प्रदान करने एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं, पूर्व विद्यार्थियों व ग्राम वासियों को कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, हार्ड डिस्क, वीआर बॉक्स आदि उपकरणों से परिचित कराने, इनकी कार्यविधि समझाने व इनके शैक्षिक उपयोग बताने के उद्देश्य से तीसरी बार इस तरह का दो दिवसीय आईसीटी मेला सह कार्यशाला का आयोजन किया गया था। वर्तमान युग आईसीटी का युग है ऐसे में आईसीटी को उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने व बच्चों को आईसीटी फ्रेंडली बनाने हेतु भी यह आयोजन महत्वपूर्ण है। इस आईसीटी मेले व कार्यशाला में बच्चों तथा बड़ों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया व आईसीटी के विभिन्न उपकरणों के विषय में जानकारी प्राप्त की साथ ही उपकरणों को प्रयोग करके भी देखा। शाहजहांपुर के आईसीटी एक्सपर्ट डॉ. अरविंद शुक्ला ने बच्चों को ईमेल आईडी बनाना सिखाया। लोचन सिंह ने विभिन्न शैक्षिक मोबाइल ऐप की जानकारी दी। डॉ. अमित शर्मा ने यू ट्यूब चैनल बनाना व मोबाइल ऐप का प्रयोग करना सिखाया। राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी व प्रीति शर्मा ने विभिन्न आईसीटी उपकरणों की जानकारी प्रदान की। सभी ने विद्यालय का ऑनलाइन समाचार पत्र, वार्षिक डिजिटल पत्रिका ‘संकल्पना’, स्वनिर्मित एनिमेटेड शैक्षिक वीडियो की क्यूआर कोड लायब्रेरी, ई-वर्कशीट्स, डॉ. अमित शर्मा द्वारा निर्मित डिजिटल कॉमिक्स व विद्यार्थियों के ई-प्रोफाइल, डिजिटल कैमरा आदि का अवलोकन किया व विद्यालय प्रयासों की प्रशंसा की। बीएसए श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में हुए इस आईसीटी मेला व वर्कशॉप में बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष अत्याधिक उत्साहित दिखे। विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी ईमेल आईडी, अपना यूट्यूब चैनल एवं पीपीटी खुद बनाना सीखा।
इस आयोजन में हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा के साथ विधार्थियों में वैष्णवी शर्मा, अर्विल, सूरज, वंश राज, अंजू, अंशु, प्रज्ञन्य शर्मा, शौर्य, वंश, आशीष, आदेश, वंश, खुशबू व अभिमान उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page