बरेली/फतेहगंज पूर्वी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसों से सरदर्द बने नासूर जाम से छुटकारा पाने के लिए हुलासनगरा क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।जिसके दौरान बीते कुछ दिन पूर्व चार स्पेनो पर गर्डरों को रखा जा चुका है।
दो स्पेन पर तो लिंटर भी डाला गया है।निर्माण कार्य कर रही पीआरल कम्पनी के अधिकारियों ने पांचवें स्पेन के पिलर्स पर गर्डरों को रखने के लिए रेलवे से ब्लॉक माँगा गया था।
शुक्रवार को रेलवे द्वारा एक घण्टे का ब्लॉक देकर ब्रीज के पांचवें स्पेन पर 52 मीटर के दो गार्डर रखे गए।वही ब्लाक का समय सायं चार बजकर पचास मिनट से पांच बजकर पचास मिनट तक रहा।इसी बीच गडरो की लांचिंग सफल रहीं।
वही पीआरल के अधिकारी समेत रेलवे के कई अन्य अधिकारी ब्लाक की अनुमति के लिए सुबह ग्यारह बजे से इंतजार कर रहे थे।जिसके बाद रेलवे की अनुमति से एक घण्टे का ब्लाक मिल पाया ।जिस बीच गडरो की लांचिंग हुई।
पीआरल कम्पनी के जनरल मैनेजर ने टी के शर्मा के मुताबिक एक घण्टे का ही ब्लॉक मिल पाया शनिवार को ब्लॉक लेकर बाकी दो गर्डर रखे जाएंगे।
संवाददाता उत्तम शंखधार।