बरेली/फतेहगंज पूर्वी।जाम से निजात पाने लिए रोड निर्माण कंपनी के अधिकारियों की टीम द्वारा लगातार तेजी के साथ कार्य जारी है।शुक्रवार को रेलवे विभाग द्वारा मात्र एक घण्टे का ब्लॉक मिलने के कारण ओवरब्रिज पर पांचवें स्पेन पर एक तरफ सिर्फ दो गर्डर ही रख पाए थे। जिसकी वजह से बाकी बचे दो गर्डर रखने के लिए पीआरल कम्पनी द्वारा शनिवार को ब्लॉक मांगा गया था। जो कि शाम पांच बजे से पौने दो घंटे का रेलवे द्वारा ब्लॉक दिया गया। जिसमें पांचवें स्पेन की दूसरी साइड बाकी बचे दो गर्डरों को रख दिया गया ।और ब्रेशिंग बगैरह भी की गई।अब ओवरब्रिज पर आखिरी छठे स्पेन के गर्डर रखने शेष रह गए हैं।जो कि इसी सप्ताह छत्तीसगढ़ के रायपुर से हुलासनगरा पहुंच जाएंगे।
अब शाहजहांपुर से बरेली की ओर आने वाली लेन पर गार्डरों को रखने का कार्य पूरा हो चुका है।कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के मुताबिक पिलर्स पर गर्डर रखने के बाद शटरिंग का कार्य करके लिंटर डाल दिया जाएगा।मार्च के अंत तक इस तरफ की रोड को यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
संवाददाता उत्तम शंखधार।