प्रेमी जोड़े को पकड़ने में नाकामयाब बगरैन पुलिस बेगुनाह के घर दिन रात दे रही दबिश।

शिवेंद्र यादव बदायूं।

बगरैन / बदायूं। फरार प्रेमी जोड़े को पकड़ने में नाकामयाब बगरैन पुलिस बेवजह फंसाये जा रहे एक व्यक्ति के घर रोजाना दिन रात को दबिश दे रही है वजीरगंज थाना की बगरैन चौकी अंतर्गत आने वाले गांव गरगईया गौंटिया के रहने वाले दौलतराम पुत्र नत्थू लाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदांयू को दी शिकायत में बताया कि दिनांक 26-09-2022 को एक लड़की अपने प्रेमी अर्जुन के साथ फरार हो गई जिसके मां बाप ने लड़की के प्रेमी अर्जुन के साथ रबी और मेरे लड़के मन्जीत के नाम लड़की को गायब कर देने की एनसीआर दर्ज करा दी है लड़की के मां बाप ने दूसरे लोगों के भड़कावे में आकर उनके बेटे मन्जीत का नाम ले दिया है ।
जबकि ये लड़की कोई पहली बार घर से फरार नहीं हुई है पहले भी कई बार अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है इस लड़की को बगरैन पुलिस भी एक बार पकड़कर लड़की के मां बाप के सुपुर्द कर चुकी है परन्तु ये लड़की बार अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती है पुनः तीसरी बार दिनांक 26-09-2022 को अपने प्रेमी के साथ फरार है । जबकि उनका बेटा
5-09-2022 से आजतक दिल्ली के पालमपुर एयरपोर्ट की एक सोसायटी रंगाई पुताई का कार्य कर रहा है आजतक घर नहीं आया है और सोसायटी में अन्दर जाकर कार्य करने के लिए सोसायटी के गेट रोजाना अपने हस्ताक्षर करता है जिसको सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है दूसरों के भड़कावे में आकर लड़की के मां बाप उनके लड़के को बेवजह मामले में फंसा रहे हैं जिस तारीख को लड़की अपने घर से फरार हुई है उस दिन उनका बेटा सोसायटी में अन्दर रंगाई पुताई का कार्य कर रहा था जिसका शीशीटीवी फुटेज भी उनके पास है बगरैन पुलिस लड़की और उसके प्रेमी को पकड़ने की बजाय उनके घर दिन रात दबिश दे रही है जिससे उनका पूरा घर भयभीत रह रहा है दौलतराम ने बताया बगैरन पुलिस उनको बेवजह परेशान कर रही है अगर ऐसा ही रहा तो वह पूरे परिवार के साथ पुलिस के भय की वजह से पलायन कर जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page