राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम 2023- 24 के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान गणित प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मझगवां पर किया गया।

संवाददाता सूरज सागर।

आंवला/बरेली। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम 2023- 24 के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान गणित प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मझगवां पर किया गया जिसमें ब्लॉक के सभी जूनियर विद्यालयों से बच्चों ने प्रतिभाग किया l प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई, प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सत्तार नगर से दुर्वेश यादव ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर से ऋतु दिवाकर ने द्वितीय स्थान तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अनिरुद्धपुर से विशेष प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l विजेता छात्र-छात्राओं को सुश्री शीतल श्रीवास्तव,खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां द्वारा बच्चो को मोमेंटो प्रसास्ति पत्र एवं मैडल द्वारा पुरस्कृत किया गया प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित गंगवार ने बताया कि छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूकता व रुचि उत्पन्न करना इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य था ब्लॉक मंत्री अनिल कुमार सिंह ने बताया की प्रतियोगिता में टॉप 6 छात्र ब्लॉक से जिले स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में नामित किए गए हैं l होरीलाल जी एआरपी विज्ञान, हेमंत शाक्य, एआरपी गणित , रेवती नंदन एआरपी सामाजिक विषय, संघमित्रा गौतम एआरपी अंग्रेजी ,किशोर कुमार ,एआरपी हिंदी के कुशल दिशा निर्देश में परीक्षा शुचितापूर्वक पूर्वक एवं कुशलता पूर्वक संपन्न कराई गईl इस मौके पर प्रमुख रूप से रजनीश वर्मा, रंजीत सिंह, आदेश यादव, जितेंद्र रस्तोगी, करुणाशंकर, सुधेंद्र, जोगराज, पोशाकीलाल, राजवीर, आशीष मिश्रा, मोहमद इरशाद, बनबारी लाल, हरपाल आदि शिक्षक मौजूद रहें l बीआरसी स्टाफ अजय बाबू, उपेन्द्र एवम विनोद भी मौजूद रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page