बरेली/फरीदपुर -फतेहगंज पूर्वी- क्षेत्र के आर्यदेव महाविद्यालय टीसुआ के प्रवक्ता रामखिलावन व छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसएस के सात दिवसीय शिविर में चतुर्थ दिवस शुक्रवार को स्वयंसेवकों ने ग्राम बाकरगंज में रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को’ यातायात सुरक्षा ‘के नियमों के बारे में जागरूक किया।
कई अहम जानकारियां के बारे में अवगत कराया। स्वयंसेवकों ने बताया की कार पर सीट बेल्ट,व मोबाइक पर हेलमेट का प्रयोग करें।सड़क पर वाहन धीरे चलाये, विपरीत दिशा में वाहन ना चलाएं।यातायात के नियमों का पालन करे।मस्क का भी प्रयोग करे ताकि वाहन चलाने के दौरान धूल मिट्टी, व कई संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।
वाहन चलाने के दौरान धुम्रपान या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन ना करें।वही रैली में स्वयंसेवकों ने कई नारे भी लगाए। ‘ ट्राफिक नियम तोड़ोगे, मौत से नाता जोड़ोगे’। मत करो मौत से मस्ती, जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती। जैसे तमाम नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरुक किया
वहीं कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी निरुपमा सक्सेना, नेहा मिश्रा ,भानु प्रताप सिंह, मयंक तिवारी, के नेतृत्व में स्वयंसेवक रिंकी, रिया ,गौरी,शिवानी, लक्ष्मी, मीरा ,अमन गिरिश कई छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
संवाददाता उत्तम शंखधार