बरेली/फतेहगंज पूर्वी-नेशनल हाइवे24 पर जाम जोन नाम से प्रसिद्ध हुलासनगरा क्रॉसिंग पर लगे जाम ने दूसरे दिन और भी भीषण रूप ले लिया।वही जाम खुलवाने के लिए दो थानों की पुलिस टीम समेत हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी जुटी रही।शुक्रवार को कई वाहन हाइवे पर खराब होने से जाम के हालात बन गये।वही एक ट्रक का टायर फट जाने से जाम ने और वही विकराल रूप ले लिया।
शनिवार को एक दिन पूर्व लगे जाम से छुटकारा नही मिल सका।शनिवार को कई ट्रेनें निकलने से काफी देर तक क्रॉसिंग बंद रहने तक फिर से जाम के हालात बन गए।हाइवे पर बहनों को जमाबड़ा लग गया।धीरे-धीरे जाम कई लाइन में बढ़ता चला गया।और शनिवार को एक दिन पूर्व लगे जाम के कारण जाम में फसे वाहन पूरे दिन जाम में रेंगते रहे।वही जाम फतेहगंज पूर्वी साइड में कई किलोमीटर तक लग गया।और दूसरी कटरा की ओर वाहन भी बुरी तरह फंस गए।
वही जाम खुलवाने के लिए फतेहगंज पूर्वी थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ सीमा पर कड़ी मशक्कत के साथ जुटे रहे।वही दूसरी तरफ कटरा पुलिस वही मशक्कत के साथ जाम खुलवाने के लगी रही।
फतेहगंज पूर्वी पुलिस द्वारा छोटे बहनों को लिंक मार्ग,जैतीपुर, खैरपुर, कसरक जैसे मार्गो से वाहनों को निकाला गया।
वही पुलिस द्वारा जाम में फांसी एम्बुलेंस को साइड करके निकलवाया गया।
संवाददाता उत्तम शंखधार