सनसनी खबर 24
आंवला। ग्राम पंचायत नौहारा हसनपुर के ग्राम वासियों ने खंड विकास अधिकारी मझगवां को शिकायत की पत्र सौंपते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत नौहारा हसनपुर में पंचायत घर के पास पानी की टंकी बनने का प्रस्ताव हुआ था। वह अब नौहारा में नहीं बन रही है। यहां 2 बीघा ग्राम सभा की जमीन खाली है।
ग्राम वासियों ने खंड विकास अधिकारी मझगवां को शिकायती पत्र सौंपते हुए ग्राम प्रधान पुष्प लता पत्नी रमेश अपनी दबंगई से पानी की टंकी 1 किलोमीटर दूर मजरा नूरपुर गांव के पास कब्रिस्तान की जगह पर बनवा रहा है। हम सब ग्रामवासी संतुष्ट नहीं हैं ग्राम पंचायत नौहारा हसनपुर में दो मजरे नूरपुर व प्रहलादपुर लगते हैं जिनकी दूरी लगभग 1 -1 किलोमीटर है हम सब ग्रामवासियों नौहारा हसनपुर, प्रहलादपुर के चाहते हैं कि पानी की टंकी ग्राम पंचायत नौहारा पंचायत घर के पास बनना चाहिए। जो तीनों गांवो में आसानी से पानी की सप्लाई हो सके।