स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के प्रति चलाया जागरूकता अभियान ।

बरेली/फतेहगंज पूर्वी-थाना क्षेत्र ग्राम बाकरगंज में चल रहे।सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन रविवार को स्वयंसेवको ने एकत्रित होकर गांव में झाड़ू लगाकर व नालियों की साफ सफाई कर,कई बैनर और पोस्टरों द्वारा नारे लगा कर ‘ स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।स्वयंसेवको ने कहा ‘ जन-जन का है,यही नारा,स्वच्छ हो भारत देश हमारा। तमाम जानकारीयो को साझा करते महाविद्यालय के छात्र ,छात्राओं ने ग्रामीणों को जागरूक किया।

वही महाविद्यालय के प्रवक्ता मयंक तिवारी व कार्यक्रम अधिकारी ‘ निरुपमा सक्सेना ‘ ने बताया कि हमे नियमित सदैव स्वच्छता के प्रति अग्रसर रहना चाहिए।

हमें प्रतिदिन अपने घर के आप- पास का स्थान,सड़क,गलियों व नालियो की सफाई करना चाहिए।जिससे हमारा समाज व ग्रामीण बीमारियों को दूर भगाए।और रोग मुक्त रहे।जिससे हम अपने परिवार के साथ स्वच्छ और सुंदर समय व्यतीत करें।

वही शिविर कार्यक्रम अधिकारी निरुपमा सक्सेना के नेतृत्व में दर्जनों स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने एकजुट होकर साफ सफाई कर एक स्वच्छता की छवी ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत की और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

स्वयंसेवकों में अमन, अरविंद,रमेश ,भारत ,नीतू,शिवानी ,मीरा गौरी, सेजल समेत कई छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय के प्रवक्ता व अधयापक रामखिलावन ,भानु प्रताप, मयंक तिवारी ,आतिफ़ आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
संवाददाता उत्तम शंखधार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page