प्रधान और जेई सचिव की मिलीभगत से हो रहा सरकारी धन का बंदरबांट।

नवाबगंज। नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत पनुआ डंडिया के डंडिया में 24 लाख की लागत से शमशान भूमि का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण में शवदाह गृह बनाने के साथ ही एक दशवांघर व शौचालय का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों ने भी खुलकर विरोध किया मंगलवार को दशवाघर व शौचालय का लेंटर का ढूला खोला जा रहा था इसी दौरान शौचालय का लिंटर दरकने लगा। लिंटर दरकता देख मजदूरों ने आनन फानन में बल्ली लगाकर उसे रोका तो वही दशवाघर के लिंटर से पानी की बूंदे नीचे टपकती नजर आईं।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एके गंगवार को देने के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को दी। सूचना पर पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी चन्द्र मोहन कन्नौजिया व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने निर्माण कार्य करवा रहे प्रधान इकराम खां से जानकारी लेने के साथ जांच कराकर कार्रवाही की बात कही।

रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page