नवाबगंज । नगर से सट कर बह रही कैलाश नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे नगर व नदी किनारे बसी याकूवपुर की बस्ती पूरी तरह पानी से घिर गई है। पानी में घिरने से याकूवपुर ग्राम के छोर पर टेण्ट डालकर रह रहे कलावाजों के घुमन्तू परिवारों का जीना दूभर हो गया है इन परिवारों को रोजी रोटी की भी समस्या पैदा हो गई है । चारों ओर से नदी के पानी से घिर जाने की वजह इनके चूल्हे तक नहीं जल पा रहे हैं और ग्रामीण इनकी मदद कर रहे हैं।

इसके अलावा नाले पार इस्लामनगर बस्ती में भी नदी का पानी भरा पड़ा है घरों में पानी घुसने से इस बस्ती के वाशिन्दे अपने घर छोड़कर रिश्तेदारो या पुराने घरों में रह रहे हैं । वर्षों बाद नदी के इस विकराल होते रौदरूप ने अब तबाही मचानी भी शुरू कर दी है । नदी के पानी से घिरने से याकूवपुर ग्राम में नदी किनारे बने मो0 अहमद व हसनैन की पत्नी फरहीन के मकानों की दीवारें भरभरा कर ढह गई और बताते चलें इस्लाम नगर नाले पर से लेकर बिजोरिया अंदर वाले रोड इस्लाम नगर नाले पाल से लेकर कसाई मोहल्ला में पानी भर गया आसपास के लोग अपना अपना मकान छोड़कर दूसरों के घरों में रहने लगे इस्लाम नगर नाले पर खान का के पास सरताज मैरिज हॉल में भी पानी भरा और आसपास के मकानों में भी पानी भरा जो अभी भी कुछ लोग मकानों में पानी में गिरे हुए हैं अधिकारी कोई भी उनके घरों में या उनको देखने नहीं पहुंचा याकूबपुर की गोटिया मैं भी लोगों के घरों में पानी भर गया नए पुल से पुराने पुल तक जो नदी के किनारे मकान हैं उनमें भी पानी भर गया।

जामा मस्जिद के पास में नदी किनारे जितने मकान हैं उसमें भी पानी भर गया अब देखना यह है इनकी मदद को कोई अधिकारी पहुंचता है या नहीं पानी बढ़ता ही जा रहा है घटने का नाम नहीं ले रहा सरताज मैरिज हॉल के सामने स्वर्गीय इम्तियाज मिस्त्री के घर में उनके परिवार के लोग फंसे हुए हैं उनको कोई मदद अब तक नहीं मिली देखना यह है अधिकारी जितने भी लोग अपने अपने मकानों में फंसे हुए हैं उनकी मदद करते है या नहीं।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट।