गुलशन नगर के रहने वाले अश्विनी गंगवार ने क्या कुछ कहा पिता दिवस पर

अश्वनी गंगवार मैनेजिंग डायरेक्टर पैरामाउंट इंग्लिश क्लासेस की तरफ से सभी देशवासियों को पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं —
दोस्तों आज पितृ दिवस के उपलक्ष में,मैं सभी लोगों के पिता के लिए कुछ लाइनों का वर्णन करता हूं।।।
मां घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्व होते हैं।।
मां के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है ।।
दोनों समय का भोजन मां बनाती है, तो जीवन भर भोजन की व्यवस्था करने वाले पिता को हम सहज ही भूल जाते हैं ।।
कभी लगी जो ठोकर या चोट तो “ओ मां” ही मुंह से निकलता है, लेकिन रास्ता पार करते कोई ट्रक पास आकर ब्रेक लगाए तो “बाप रे” यही मुंह से निकलता है, क्योंकि छोटे-छोटे संकटों के लिए मां है, और बड़े संकट आने पर पिता ही याद आते हैं।।।
पिता एक बट वृक्ष है जिसकी शीतल छांव में संपूर्ण परिवार सुख से रहता है।।।
“पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है, पिता सृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है”।।।।

One thought on “गुलशन नगर के रहने वाले अश्विनी गंगवार ने क्या कुछ कहा पिता दिवस पर

  1. Good bhai app nay bilkull sahi kha hi pita hi to sab kuch munkim hi ma hi to Sara jha apna hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page