प्रजापति समाज किस दल को समर्थन करेगा 20 जनवरी को होगा निर्णय।

सूरज सागर सनसनी खबर 24

राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ जनपद बदायूँ किबैठक आज18/01/2022 को जिला अध्यक्ष राजेश प्रजापति के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय एकता नगर बदायूँ में सम्पन्न हुई बैठक में covid 19 के नियमो का पालन करते हुए केवल जिले के पदाधिकारियों को ही बुलाया गया।जिला अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने बताया कि हमारे समाज का बदायूँ जनपद में लगभग 95000 वोटर है फिर भी हर पार्टी प्रजापति समाज की अनदेखी करती है और समाज को ठगने का काम करती है बदायूँ जनपद 6 विधानसभा में प्रजापति समाज का वोटर इस प्रकार है दातागंज 14500,शेखूपुर 14000,बदायूँ सदर 19000,विसौली 16400 बिल्सी 14000,सहसवान 16500 वोटर है। फिर भी किसी राजनैतिक दल ने समाज को सत्ता में भागीदारी का मौका नहीं दिया ना ही किसी दल ने प्रजापति को जिले में मेन बॉडी में दायत्व दिया प्रजापति समाज से दरी बिछवाने का काम किया है अब इस बार पूरे जनपद का प्रजापति समाज से संगठित है इसका निर्णय 20/01/2022 को सबकी सहमति किया लिया जायेगा कि की पार्टी को समर्थन देना है समर्थन के निर्णय के बाद पूरी मजबूती के साथ प्रजापति समाज हर ब्लॉक विधानसभा में अपने समाज का जिले का पदाधिकारी प्रभारी के रूप में भेजेगा विधानसभा दातागंज पर समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो एवं 10 वर्तमान प्रधानों के साथ हजारो की संख्या में राजेश प्रजापति सदस्यता लेंगे बैठक में जिला महामंत्री एड0 राजू प्रजापति राकेश प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष, एड0 संजीव प्रजापति, एड0 भानू प्रजापति ओमशंकर प्रजापति अमरपाल प्रजापति नेमचंद प्रजापति कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रजापति संगठन मन्त्री राधे श्याम प्रजापति मंत्री रामप्रकाश प्रजापति अनिल प्रजापति विजेन्द्र प्रजापति एड0 रघुवीर प्रजापति नेत्रपाल प्रजापति भोले प्रजापति मीडिया प्रभारी प्रमोद प्रजापति सह मीडिया प्रभारी वीरेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page