रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियाँ। थाना शाही के गांव बुजिया जागीर निवासी नत्थू लाल पुत्र ज्वाला प्रसाद कोतवाली पुलिस देवरनियां को तहरीर देते हुए बताया
कि उसका भतीजा वीरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय पोश की लाल जो गांव पखुरनी में रहता था।
वीरेंद्र पाल बाहर रहकर मजदूरी करता था जो होली से पहले अपने घर आया था।
नत्थू लाल का आरोप है कि उसके भतीजे वीरेंद्र पाल की पत्नी व दो बच्चे घर पर ही रहते थे।
उनके भतीजे वीरेंद्र पाल की पत्नी के सर्वेश पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम रतनगढ़ थाना बहेड़ी से अवैध संबंध थे
जिसको लेकर घर में पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। सर्वेश वीरेंद्र पाल का रास्ते में ममेरा भाई है। घटना बीते 18 मार्च की है की है
रात्रि के समय वीरेंद्र पाल को उसकी पत्नी तारावती व प्रेमी सर्वेश ने नशीला पदार्थ खिलाकर किसी प्रकार से मार डाला उसके शरीर पर नीले निशान थे।
नत्थू लाल का आरोप है कि उसके भतीजे की हत्या में उसकी पत्नी तारावती प्रेमी सर्वेश के साथ वीरेंद्र पुत्र मोहनलाल निवासी शेरगढ़ का भी हाथ है।
नत्थू लाल ने तीनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई हेतु तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।