रिपोर्ट-सूरज सागर।
अलीगंज में महिलाओं के लिए खोलेंगे सिलाई व कारचोवी सेंटर काम करने वाली महिलाओं को देंगे ₹500 प्रतिदिन डॉ.जीराज यादव यादव।
सूरज सागर यूपी फाइट टाइम्स
आंवला। 126 आंवला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर जीराज यादव ने मंगलवार को ग्राम फतेहगंज, ठकौरा,रुखाड़ा,रामनगर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान डॉ जीराज यादव ने कहा कि आंवला क्षेत्र की महिलाओं को वह विधायक बनने पर रोजगार देने का काम करेंगे। आंवला क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों को सही कराएंगे व अलीगंज में एक सिलाई सेंटर व कारचोबी सेंटर की स्थापना करेंगे जिसमें काम करने वाली महिलाओं को वह ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से देंगे ग्राम फतेहगंज रुखाडा, ठकौरा,रामनगर आदि गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने डॉक्टर जीराज यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया और डॉक्टर जीराज यादव को भारी बहुमत से जिताने के लिए हाथ उठाकर समर्थन किया।