सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 05/06/2022 को ब्लॉक संसाधन केंद्र भोजीपुरा में खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री शीतल श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु जन संदेश देते पोस्टर एवं अन्य जागरूकता संदेशों का स्टाल लगाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा छायादार, फलदार एवं फूलों के पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम में उपस्थित यूटा जिलाध्यक्ष- श्री भानू प्रताप सिंह, जिला महामंत्री -श्री हरीश बाबू, ब्लॉक अध्यक्ष -विनोद कुमार सिंह सहित यूटा टीम की श्रीमती अंजू टम्टा, सीरत खान ,सूर्य प्रकाश पुष्कर,छत्रपाल गंगवार, अमर सिंह, प्रदीप कुमार ,साजिद , एआरपी शेर सिंह श्री अजरार हुसैन आगा , आशीष वर्मा, सुरजीत , त्रिलोकी सिंह, रिमझिम , रिचा तिवारी, सहित अत्यधिक संख्या में अध्यापक/ अध्यापिकाओ ,बी.आर.सी. स्टाफ देवेश शंखधार,मनमोहन,सतीश, पूरन लाल, इंद्रदेव द्वारा पौधे रोपित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया गया। उपस्थित सभी लोगों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वह हमेशा पेड़ो की रक्षा करेंगे और आम जनता को अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित करेंगे जिससे हमारा पर्यावरण हमेशा स्वच्छ रहे।