सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठनात्मक जिला आंवला के जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय के नेतृत्व में आंवला जिला के क्यारा मंडल के विमल लॉन समेत 15 मंडलों में युवा मोर्चा के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग शिविर में राजू उपाध्याय ने कहा कि योग का वास्तविक अर्थ शरीर और मन का संतुलन है योग से एक खुशहाल जीवन जिया जा सकता है इसलिए योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है खासकर मेरे युवा और छोटे बड़े साथियों के लिए जिन्हें शिक्षा की प्राप्ति में योग से सहायता मिलती है।
कार्यक्रम में योगाचार्य ओमकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष नेमचंद मौर्या, मंडल अध्यक्ष यशवीर सिंह लोधी, जसवंत कश्यप, पृथ्वी राज राजपूत, राजन कश्यप, अंकित शर्मा, जय यादव, मोनू कश्यप, बृजेश साहू, मनोज साहू, अक्षय मिश्रा, अभिषेक प्रताप सिंह, अंश यादव समेत महिला शक्ति एव बच्चे भी उपस्थित रहें।