पुलिस की दबिश में छत से गिरकर युवक की मौत, परिजनों ने छत से धक्का मारने का लगाया आरोप; हाईवे किया जाम।

संवाददाता फुरकान मलिक बिजनौर

बिजनौर। जिले के कोतवाली देहात इलाके में धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे युवक की पुलिस की दबिश के बीच छत से गिरकर मौत हो गई। परिवार वालों ने पुलिस कर्मियों पर छत से धक्का देकर मारने का आरोप लगाया। उधर, पुलिसकर्मी युवक को लहूलुहान हालत में सड़क पर ही पड़ा छोड़कर भाग निकले। गुस्साए लोगों ने पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे जाम कर दिया। कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। गुस्साए लोगों की भीड़ आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही।गुरुवार को धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ी का रहने वाला शहजाद 40 वर्ष पुत्र शरीफ अहमद अपने बहनोई निसार पुत्र अली हसन निवासी रहमुल्ला कॉलोनी कोतवाली देहात आया था। धामपुर पुलिस को उसके कोतवाली देहात पहुंचने की भनक लगी तो गुरुवार की शाम पुलिस उसके बहनोई के घर आ धमकी। पुलिस की दबीश के बीच शहजाद संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गया।शहजाद के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और इसके बाद छत से धक्का दे दिया। आरोप तो यहां तक लगाया कि शहजाद को गोली भी मारी गई। इसी बीच पुलिसकर्मी लहूलुहान हालत में उठाकर उसे भागने लगे। लेकिन शहजाद की मौत होने पर पुलिसकर्मी शव को सड़क पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गए। एक पुलिसकर्मी की टोपी मौके पर ही छूट गई।आसपास के लोगों को इसकी खबर लगी तो मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली देहात में पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। भेड़ का रुख भागते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ग्रामीणों को समझाने के प्रयास कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page