संवाददाता सूरज सागर।
आंवला। नेहरू युवा केंद्र बरेली की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह जी के दिशानिर्देश पर ब्लॉक रामनगर में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन पं दीनदयाल उपाध्याय मैमोरियल इंटर कालेज हरदासपुर में किया गया। इसका उद्घाटन विधालय के प्रधानाचार्य श्री नितिन शर्मा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। स्वामी विवेकानंद के चल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जी द्वारा किया गया कि

सामाजिक कार्यकर्ता राहुल गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपना व राष्ट्र निर्माण में लगना होगा और जीवन में अपना एक लक्ष्य सेट करना होगा और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के स्वामी विवेकानंद जी जैसे महापुरुषों के आदर्श पर चलना होगा एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो सकेगा अन्य गणमान्य प्रवक्ताओ ने भी अपने विचारों से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं युवतियां वह युवाओं ने भी अपने अपने विचार व गानों के माध्यम से युवा दिवस पर प्रस्तुति प्रदान की तथा नैशनल यूथ वॉलिंटियर सुमिता गौतम एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल गौतम के द्वारा प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कर्नाटक के हुबली में किए गए राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को विकास खण्ड रामनगर के युवाओं ने व गांवों में लोगों ने देखा। राहुल गौतम ने मुख्य अतिथि एवं सहयोगी प्रवक्तागणो को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया ओर बताया की नेहरू युवा केंद्र बरेली के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 19 जनवरी तक सभी विकास खंडों में किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता कार्यक्रम, योगासन एवं खेलकूद जागरूकता रैली ,हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में श्री वेदप्रकाश राहुल चौरासिया कमीशन विश्वकर्मा आलोक सिंह अजय पटेल जगदम्बा चौरासिया रुपाली शर्मा दिवाकर चौरासिया सर्वेश मोहित राजेश कुमार एवं तरन्नुम अंजली सुमन कुमारी ,सत्येंद्र कुमार ,आलोक कुमार, सुमित कुमार ,सूरज कुमार ,सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।